राजिम: पीएम-जनमन योजना: फिंगेश्वर ब्लॉक के बम्हनदेही में पक्के घर का सपना हुआ साकार
जिले के दूरस्थ अंचल में बसी श्रीमती सुभौतिन कमार की जिंदगी अब बदल चुकी है। कल तक जो आंखें एक अदद पक्की छत के लिए तरसती थीं, आज उन्हीं आंखों में अपने पक्के घर में रहने की खुशी और संतुष्टि की चमक है। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) ने विशेष पिछड़ी जनजाति की इस विधवा महिला के जीवन में खुशियों का नया सवेरा लाया है। योजना के तहत उन्हें पक्