मढ़ौरा: विक्टोरिया बाजार में चाय पीने गया युवक लापता, प्राथमिकी दर्ज
Marhaura, Saran | Dec 19, 2025 थानाक्षेत्र के विक्टोरिया बाजार पर चाय पीने गया एक युवक लापता हो गया इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने युवक की माता तारा देवी के आवेदन पर अपहरण की प्राथमिकी अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया है और कार्रवाई शुक्रवार की दोपहर बारह बजे से शुरु कर दिया है। पुलिस ने बताया सेंदुआरी निवासी शैलेश कुमार के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।