मड़ावरा: चौका के लोगों ने लोअर रोहिणी बाँध डूब क्षेत्र की जमीन का मुआवजा दिलाने के लिए एसडीएम को दिया प्रार्थना पत्र #jansamaya
तहसील मड़ावरा के चौका गाँव के लोगों ने शनिवार को दोपहर1 बजे एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर लोअर रोहिणी बाँध के डूब क्षेत्र में गयी जमीन का मुआवजा दिलाने की मांग की। इस आशय का प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्हें न तो सिचाई विभाग ने कृषि पट्टा दिया और न ही डूब क्षेत्र का मुआवजा दिया गया है।