शाहजहांपुर। थाना आरसी मिशन क्षेत्र में हरदोई बाईपास पर हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी माताजी गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि रौजा की ओर से आ रही मोटरसाइकिल को गलत साइड से तेज गति में आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मिर्गापुर निवासी छोटे लाल की मौके पर ही मौत हो गई।