NH-49 बोरदा गांव में अज्ञात वाहन के कुचलने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत, वाहन के चालक के खिलाफ FIR दर्ज
Sakti, Sakti | Nov 2, 2025 जानकारी के अनुसार, कर्रापाली गांव का कमेलश सिदार बाइक से कुछ काम से जा रहा था. बोरदा गांव के NH-49 में पहुँचजे था कि अज्ञात तेज रफ़्तार वाहन के उसे कुचल दिया। कुचलने से कमलेश सिदार की मौके पर मौत हो गई। मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों ने आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।