दगौरा: डगरूआ के बेलगच्छीसौरा पीसीसी सड़क जर्जर, राहगीरों की बढ़ी परेशानी, NH-31 से सौरा जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील
डगरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगच्छी एनएच-31 पूरब चौक से सौरा जाने वाली पीसीसी सड़क पूरी तरह जर्जर व गड्ढेनुमा हो चुकी है। सड़क की बदहाल स्थिति के कारण रोजाना राहगीरों, स्कूली बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य पास हो चुका है और संवेदक द्वारा बोर्ड भी लगा दिया गया है, लेक