बैतूल नगर: बैतूल मंडी में तौल के दौरान महिलाओं का प्रवेश प्रतिबंधित, पुलिस गश्त बढ़ी, नीलामी समय तय, पारदर्शिता पर ध्यान
बैतूल मंडी में अनाज की तौल प्रक्रिया के दौरान महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह निर्णय गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ. अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया। बैठक में मंडी परिसर में पुलिस गश्त बढ़ाने, नीलामी से पहले घोषणा करने और उपज की नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी हुए।