जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन नगर के नया भवानीराम बंबा के पास चोरों ने एक घर को निशाना बनाया है,वहीं घर में रखा नगदी रुपए और सोने चांदी के जेवरात चोरों ने पार कर दिए है,डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई,मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की है,दिन शुक्रवार समय 5 बजे कोतवाली में पहुंचकर गृहस्वामी मुस्तकीम ने शिकायती पत्र दिया है । पुलिस फिलहाल चोरों की तलाश में जुटी है।