कोरबा जिले में हाथियों का विचारण निरंतर चल रहा है एक नर हाथी को सुईनारा जंगल और बाड़मार बीट में देखा गया। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी काेटमेर तुरी कटरा दादरपारा टीमन भवना में गस्त करते हुए लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि वह सावधान रहें कोरबा वन मंडल की ओर से नर हाथी के जिन ग्रामों में जाने की आशंका है वहां के लोगों से कहा गया है कि वह बाड़ी व आंगन से कुछ टूटन