राजेपुर थाना क्षेत्र के मघुआहावृत गांव निवासी ट्रक चालक रामाधार राय का मुजफ्फरपुर जिला के करजा थाना के पास पहले से खड़ी गाड़ी में पीछे से रामाधार राय ने ठोकर मार दिया जिससे धटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। आज सोमवार को शव घर पर आते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गया। मृतक ट्रक चला कर परिवार का भरन पोषण चलाता था। जानकारी सोमवार दोपहर करीब 02 बजे मिली।