कल्याणपुर: पटोरी में कचरे के ढेर से मिले दो नवजात शिशुओं के जले हुए शव, सनसनी फैली
पटोरी प्रखंड कार्यालय से लगभग 20 मीटर दूर बुधवार को दो नवजात शिशुओं के अर्धजले शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। नगर परिषद क्षेत्र के एक सफाई कर्मी ने कचरा उठाते समय जब अर्धजले शवों को देखा तो उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग जुट गए। घटना के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल बन गया।