युवा वीर कृष्ण सेना के सदस्यों ने रक्तदान कर बचाई युवक की जान छतरपुर, पलामू। मौनाहा निवासी कमलेश कुमार यादव, जिनकी दोनों किडनी खराब होने से ब्लड लेवल लगातार गिर रहा था, उन्हें तत्काल ओ-नेगेटिव रक्त की जरूरत थी। जानकारी मिलने पर युवा वीर कृष्ण सेना के सदस्य मंटू कुमार यादव और रवि कुमार रंजन ने सदर अस्पताल पहुँचकर दो यूनिट रक्तदान किया।