चौमूं: चोमू थाना को मिली बड़ी सफलता, बालाजी मंदिर ग्राम दादर बाबरी में हुई चोरी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
Chomu, Jaipur | Sep 16, 2025 आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया माल बैटरी व म्यूजिक सिस्टम किया बरामद। 16 सितंबर दिन मंगलवार शाम 5:00 बजे राशि डोगरा ड्यूटी आईपीएस पुलिस उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण में अज्ञात आरोपियों को की शीघ्रफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस राजेश जांगिड के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया टीम द्वारा और सूचना संकलन तकनीकी सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।