कायमगंज: कस्बा कम्पिल के मुख्य चौराहा पर अतिक्रमण के कारण लगा लंबा जाम, स्कूली वाहन और राहगीर घंटों तक फंसे रहे
कस्बा कम्पिल के मुख्य चौराहा पर सड़क पर फुटपाथ और गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली से हुए अतिक्रमण से भीषण जाम लग गया। जाम में स्कूली वाहन और रहागीर घण्टो फंसे रहे राहगीर अनुज,श्रीकृष्ण और स्थानीय लोगों ने बताया।कि कम्पिल मुख्य चौराहा से लेकर मुख्य मार्ग तक भारी अतिक्रमण है।इसी के कारण आए दिन यहां जाम की समस्या रहती है।कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नही हो रही।