कानपुर: नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजीव नगर में पति की व्हाट्सएप चैट पढ़कर पत्नी ने की आत्महत्या
पति की वॉट्सऐप चैट में 'शोना-बाबू', 'लव यू' जैसे संदेश पढ़कर पत्नी राधा आगबबूला हो गई। पति से चैट के बारे में पूछा,तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। आहत होकर महिला ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई ने बुधवार 2बजे बताया कि व्हाट्सएप चैट को लेकर विवाद हुआ था।