नानपारा तहसील में बिना परमिट और ओवरलोड बालू ट्रकों का अवैध संचालन जारी है। इन ट्रकों में लाई जा रही बालू की रॉयल्टी भी नहीं चुकाई जाती है। गुरुवार सुबह करीब 12 बजे शिवपुर रोड पर गल्ला मंडी के पास एक ओतरलोड बालू से लदा ट्रक खड़ा मिला। यह बालू पड़ोसी जनपद लखीमपुर से रात के अंधेरे में लाई जाती है और तड़के सुबह निर्धारित स्थानों पर उतार दी जाती है।