सहारनपुर: खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत की जा रही कार्रवाई से व्यापारियों को आ रही कठिनाई, पहुंचे कलेक्ट्रेट
खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत की जा रही कार्रवाई से व्यापारियों को आ रही कठिनाइयों के निराकरण हेतु मंगलवार दोपहर 2:00 बजे व्यापारी कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। सभी व्यापारी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष नरेश गोयल के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और जिला प्रशासन को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।