संदेश: संदेश विधानसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता कन्वेंशन में नेताओं ने कहा, बिहार में लूट और भ्रष्टाचार चरम पर, महंगाई बेलगाम
संदेश प्रखंड मुख्यालय के शहीद विद्या यादव भवन में भाकपा (माले) के द्वारा बदलो सरकार –बदलो बिहार आह्वान के साथ संदेश विधानसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता कन्वेंशन किया गया। कन्वेंशन की अध्यक्षता संयुक्त रुप से कोईलवर प्रखंड सचिव विष्णु ठाकुर और उदवंतनगर प्रखंड सचिव शिवमंगल यादव और संचालन संदेश प्रखंड सचिव जीतन चौधरी ने किया।बिहार में लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है।