गभाना: रामपुर में चल रही रामलीला में लक्ष्मण शक्ति की लीला देखकर दर्शक हुए भावुक
गभाना के रामपुर में चल रही रामलीला सोमवार रात साढे आठ बजे शुरू हुई। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को छू लिया। खासकर लक्ष्मण शक्ति की लीला ने दर्शकों को भावुक कर दिया। मंच पर भगवान राम के विलाप का दृश्य इतना मार्मिक था कि कई लोगों की आंखें नम हो गईं। स्थानीय कलाकारों ने इस प्रसंग को जीवंतता और भावनात्मक गहराई के साथ प्रस्तुत किया।