मायसेम सीमेंट के 154 वर्ष पूर्ण होने पर राज मिस्त्रियों का सम्मान बड़ामलहरा। मायसेम सीमेंट के 154 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बड़ामलहरा स्थित राम राजा रेस्टोरेंट में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मायसेम सीमेंट कंपनी के अधिकारियों एवं सीएफए द्वारा हर वर्ष की तरह राज मिस्त्रियों का पुष्पवर्षा कर एवं गिफ्ट भेंट कर सम्मान किया गया। का