नानपारा: महानंद पुरवा गांव में चोरों ने चिपकाया लूट का नोटिस, पुलिस और पीएसी की टीम मौजूद
रुपईडीहा थाना के बाबागंज चौकी क्षेत्र स्थित महानंद पुरवा गांव में अज्ञात चोरों ने गांव को लूटने की धमकी दी है चोरों ने गांव के बाहर बिजली के खंभे पर नोटिस चिपकाया जिसमें 16 सितंबर 2025 को गांव में लूट की बात कही जिससे ग्रामीण भयभीत हुए वहीं जानकारी के मुताबिक बाबागंज चौकी इंचार्ज ने पुलिस और पीएसी बल को गांव में लगाया अराजकतत्वों के चिपकाने की बात कही