बांका: विजयनगर चौक के पास बाइक से गिरकर युवक जख्मी, अस्पताल में उपचार जारी
Banka, Banka | Dec 2, 2025 शहर के विजयनगर चौक के पास मंगलवार की सुबह 11 बजे बाइक सवार एक युवक गिरकर जख्मी हो गया। जख्मी युवक का उपचार सदर अस्पताल में किया गया। जानकारी के अनुसार अलीगंज निवासी मो अलताफ राजा बाइक से किसी काम के लिए बाजार जा रहा था। विजयनगर चौक के पास बाइक रफ्तार में रहने के कारण अंसतुलित हो गई। जिसमें युवक गिरकर जख्मी हो गया।