मझोली: पुरानी खेर माई मंदिर के पास बाइक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, एक घायल, मझौली पुलिस ने मामला दर्ज किया
मझौली थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने शुक्रवार दोपह 2 बजे बताया कि अंजनी प्रसाद मेहरा निवासी ग्राम दिर्हाउमरिया ने रिपोर्ट लिखाई कि वह राजमिस्त्री का काम करता है उसके भांजे का बनखेड़ी और उमरिया के बीच में पुरानी खैरमाई मंदिर के पास एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद वह सूचना पर पहुंचा था एक नीले रंग की प्लैटिना ने उसके भांजे को टक्कर मार दी है मामला दर्ज कर लिया है।