खाजूवाला: 16 वर्षीय बालिका की कीटनाशक से और एक किसान की खाले में गिरने से हुई मौत, खाजूवाला और छतरगढ़ थाने में मृग दर्ज
खाजूवाला ओर छतरगढ़ थाने में दो मौत मामले में मृग दर्ज करवाई गई है। खाजूवाला कस्बे के वार्ड संख्या 5 निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी पुत्री ने गेहूं में डालने वाली कीटनाशक की गोलियां खा ली। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरा मामला छतरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। जहां एक किसान की खाले में मुंह के बल गिरने से मौत हो गई।