थावे: वृंदावन पंचायत में महावीरी अखाड़ा के दौरान नर्तकियों का नृत्य, प्रशासन बना रहा दर्शक
थावे प्रखंड के वृंदावन पंचायत में बुधवार को हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ महावीरी अखाड़ा जुलुस निकाला गया।जिसमे छह महावीरी अखाड़ा समितियों ने भाग लिया।जिसमे वृंदावन सदासी राय टोलागांव ,वृंदावन सियारामपुर,वृंदावन सीटहल राय टोला,वृंदावन मौजे,वृंदावन मलाही टोल निकाली गई।