घंसौर थाना अंतर्गत बिनोरी गांव में कथावाचक रिचा गोस्वामी माताजी के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार की घटना हुई है। यह घटना कल रात्रि में हुई थी, जिसकी शिकायत आज 9 जनवरी 2026 को घंसौर थाने में दर्ज कराई गई है। घंसौर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कथावाचक रिचा गोस्वामी माताजी नर्मदा परिक्रमा में हैं और गांव-गांव में नर्मदा पुराण कर रही हैं। हम