बेगमगंज: बेगमगंज-फतेहपुर रोड पर आए दिन फंसते हैं ट्रक, घंटों तक यातायात रहता है बाधित
बेगमगंज फतेहपुर रोड पर आए दिन फँस जाते हैं ट्रक, घंटों बाधित रहता है यातायात 15 सितंबर शाम 4 बजे नगर से लगी फतेहपुर रोड आए दिन ट्रकों के फँसने से जाम की समस्या झेल रही है। रोड के सकरा होने और किनारों पर मिट्टी के भराव के चलते जरा-सा साइड लेने पर ट्रक के पहिए धंस जाते हैं। इससे कई बार पूरी सड़क बंद हो जाती है और घंटों यातायात ठप रहता है। स्थानीय लोगों का कहन