बेरमो: CCL के CMS ने केंद्रीय अस्पताल ढोरी में अमृत फार्मेसी का उद्घाटन किया
Bermo, Bokaro | Sep 15, 2025 बेरमो कोयलांचल क्षेत्र के सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी में अमृत फार्मेसी का उद्घाटन सोमवार समय लगभग साढ़े बारह बजे मुख्य अतिथि सीसीएल के सीएमएस डॉ अंजुला निशी मिंज, ढाेरी जीएम रंजय सिंहा, सीएमओ दरभंगा हाउस डॉ भरत सिंह, अस्पताल के सीएमओ संजय सिंहा आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया है। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक सीता ।