करकेली: करकेली के बरही के पास नेशनल हाईवे 43 पर हाइवा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, नौरोजाबाद पुलिस को दी सूचना
Karkeli, Umaria | Oct 17, 2025 उमरिया जिले के करकेली के बरही के पास नेशनल हाईवे 43 मे एक हाइवा वहां अनियंत्रित होकर पलट गया।इस हादसे मे किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नही मिली है।बताया जाता है कि यह घटना बीती देर रात हुई है।घटना की जानकारी थाना नौरोजाबाद पुलिस को दी गई है जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है।