कैलारस: बाल्हेरा से रामपुर जा रहे बाइक सवार को खिरी के पास बोलेरो ने मारी टक्कर, कैलारस से ग्वालियर रेफर
कैलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज दिनांक 12 दिसंबर को शाम करीब 7 बजे एक गंभीर हालत में युवक को लाया गया। परिजनो ने जानकारी दी घायल सोनू बघेल पुत्र जंडेल उम्र 24 वर्ष जो के बाल्हेरा गांव से रामपुर शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहा था। इसी दौरान खिरी के पास बोलेरो ने टक्कर मार दी जिससे घायल हुआ। ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर ग्वालियर रेफर किया।