सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य मंत्री ने सक्ती दौरा किया, मां चंद्रहासिनी के किए दर्शन
Sakti, Sakti | Sep 20, 2025 सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज सक्ती जिले के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में शामिल होने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री आज सक्ती जिले के दौरे पर रहे। इसी कड़ी में वे चन्द्रपुर पहुंचे और प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां चंद्रहासिनी मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।