बड़वानी: अंजड़ कृषि उपज मंडी में CCI द्वारा साप्ताहिक हाट बाजार में कपास खरीदी शुरू
अंजड कृषि उपज मंडी में भारत सरकार कपडा मंत्रालय की ओर से भारतीय कपास निगम यानी कि सीसीआई द्वारा आज सोमवार से कपास खरिदी की शुरुआत हो चुकी है। आपको बता दें कि इस साल अतिवृष्टि के कारण कपास की फसल काफी प्रभावित हुई है और किसान सीसीआई खरिदी शुरू करने की मांग कर रहे थे ऐसे में यह किसानों के हित में रहेगा,अंजड मंडी में CCI कांटन सिलेक्टर ने कपास खरिदी शुरू किया।