पलेरा: टीकमगढ़ में संभाग स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पलेरा ने छतरपुर को हराकर खिताब जीता
टीकमगढ़ में संभाग स्तरीय सॉफ्टवाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पलेरा की टीम ने छतरपुर टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। बताया गया कि संभाग स्तरीय सॉफ्टवॉल प्रतियोगिता में सागर संभाग के समस्त जिलों की टीमों ने भाग लिया। जिसमे पलेरा टीम जबरजस्त प्रदर्शन किया।और फाइनल खिताब जीता। विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया गया।