घनारी: बड़ा तालाब भंजाल में जिला स्तरीय नमो रन मैराथन में उमड़ा भारी जनसैलाब
Ghanari, Una | Sep 21, 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बड़ा तालाब भंजाल में जिला स्तरीय नमो रन मैराथन का रविवार सुबह 11 बजे आयोजन किया गया। जिसमें भारी जनसैलाब उमड़ा 6 किलोमीटर लम्बी दौड़ में करीब 2500 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेताओं को ₹11हजार नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश ठाकुर और चैतन्य शर्मा शामिल हुए।