तोरपा: खेरखई की 8 वर्षीय मिस्टी को मिला दुनिया देखने का मौका, SGVS हॉस्पिटल में हुआ मोतियाबिंद का ऑपरेशन
Torpa, Khunti | Nov 30, 2025 खेरखई का निवासी 8 वर्षीय मिस्टी को मिला अपने आंखों से दुनिया देखने का मौका SGVS हॉस्पिटल में हुआ मोतियाबिंद का ऑपरेशन.मिस्टी से जुड़ी जानकारी साझा कर अस्पताल के कर्मियों के द्वारा रविवार को बताया गया की जन्म से उन्हें दोनों आंखों पर मोतियाबिंद का शिकायत था।अस्पताल प्रबंधन के द्वारा एक आंख का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया है।दूसरे आंख का ऑपरेशन 1 महीने के बाद क