अकबरपुर: तेज और लापरवाहीपूर्वक बाइक चलाकर महिला को टक्कर मारने पर उपचार के दौरान मौत, पुलिस ने बाइक चालक पर किया मुकदमा
अकबरपुर थाना क्षेत्र के बंशनपुरवा निवासी अनुज कुमार ने बाइक चालक पर तेज व लापरवाही पूर्वक बाइक चलाकर मां जगदेई को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल करने व उपचार के दौरान मौत हो जाने के मामले में अकबरपुर थाने में तहरीर दी।थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।