पाकुड़: विधायक निसात आलम ने पाकुड़ सदर प्रखंड में 28 योजनाओं का शिलान्यास किया उद्घाटन। #pakur #MLA #Congres #New
Pakaur, Pakur | Nov 8, 2025 पाकुड़ क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने की कड़ी में शनिवार को सुबह 11 बजे सदर प्रखंड परिसर में विधायक निसात आलम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) आवास एवं कर्मियों के आवास का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। इसी के साथ विधायक ने पाकुड़ प्रखंड क्षेत्र की कुल 28 विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास भी किया।