रावतसर पुलिस थाने मे एक व्यक्ति के साथ मारपीट के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से बुधवार को जरिए प्रेस नोट मिली जानकारी अनुसार रावतसर पुलिस थाने में जयलाल निवासी बरमसर ने मामला दर्ज करवाया कि रमेश भीमसेन व गंगाराम निवासी रामका ने उसके साथ एक राय मारपीट मारपीट की है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।