कन्नौज: मौसमपुर अल्हड़ स्थित प्राचीन मां क्षेमकली माता के दरबार में चलाया गया स्वच्छता अभियान
कन्नौज में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर शनिवार को मौसमपुर अल्हड़ स्थित प्राचीन मां क्षेमकली माता के दरबार में असीम टीम के द्वारा मिलकर मंदिर परिसर की साफ सफाई की गई मंत्री असीम अरुण के मार्गदर्शन में प्रातः 8 बजे स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें असीम टीम ने सहभागिता कर मंदिर परिसर को स्वच्छ रखने के लिए एक छोटा सा प्रयास किया।