देवास नगर: इंदौर-बैतूल हाईवे पर धनतलाब घाट की पहाड़ी पर घुमावदार मोड़ के कारण अक्सर लगता है जाम
इंदौर बैतुल हाइवे  पर स्थित धनतलाब घाट की पहाड़ी पर 7 बार घुमावदार मोड़ से आए दिन लगता है जाम एनओसी मिलीः ननासा से राधौगढ़ के बीच धनतलाब घाट पर बनेगा ब्रिज जमीन अधिग्रहण, एनओसी की वजह से 2 साल देरी से शुरू हुआ काम  देवास,इंदौर- बैतूल नेशनल हाईवे का छह हिस्सों में निर्माण चल रहा है। इसमें सबसे देरी से निर्माण राधौगढ़ से पिड़गांव का निर्माण शुरू हुआ। इसमें भी