गोंडा: जिलाकारागार में हत्या आरोपी बन्दी मनोज की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, हत्या का आरोप, वीर प्रशासन बता रहा हार्ड अटैक
Gonda, Gonda | Dec 3, 2025 जिला कारागार में सत्य आरोपी बंदी मनोज की बुधवार दोपहर 12:00 बजे संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है, परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या करने का आरोप लगाया है, वहीं जेल प्रशासन पूरे मामले को लेकर मौत का सीने में दर्द बेचैनी और हार्ड अटैक बता रहा है,बीते मार्च के महीने में दत्त नगर बिसेन में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर जेल में भेजा था।