भरखनी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलौनी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। गांव की गलियां गंदगी से पटी पड़ी हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गांव में तैनात सफाई कर्मचारी कभी भी ड्यूटी पर नहीं आता, जबकि कागजों में उसकी नियमित उपस्थिति दर्शाकर वेतन निकाला जा रहा है।