बस्ती: बस्ती जिले के कलवारी टांडा पुल के सतह तोड़ने और मरम्मत का वीडियो आया सामने
Basti, Basti | Sep 16, 2025 बस्ती जिले के कलवारी टांडा पुल के सतह को तोड़कर मरम्मत करने का वीडियो आया सामने स्थानीय प्रशासन ने आज मंगलवार सुबह 9:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बस्ती कलवारी टांडा पुल का सतह तोड़कर मरम्मत कर तेजी से शुरू कर दिया हालांकि यह काफी लंबा पुल होने के चलते इसमें लगभग 3 महीने का समय लग सकता है