जाले थाना पुलिस ने आज दिनांक 04 दिसंबर 2025 को एक अहम सफलता दर्ज करते हुए जाले थाना कांड संख्या 159/25 के प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विक्रम सहनी, पिता कपल सहनी, निवासी खरका बसंत, थाना जाले, जिला दरभंगा के रूप में हुई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले में अभियुक्त की तलाश लंबे समय से जारी थी।लगातार निगरानी और छापेमारी की