कोलारस: पड़ोरा के पास मजदूरों से भरा ऑटो बाइक बचाने में बाउंड्री वॉल से टकराकर पलटा, आधा दर्जन घायल
शिवपुरी जिले के कोलारस थानां क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित ग्राम पड़ाेरा के पास गुरुवार सुबह 10 बजे एक आटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया।हादसे में आटो में सवार छह लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में मजदूरी करने वाला एक परिवार आटो में सवार होकर दीवाली का त्यौहार मनाने के लिए अपने गांव इटावा जा रहा था।