आसीन्द: अंटाली गांव में 6वां रक्तदान शिविर आयोजित, महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर लिया भाग
Asind, Bhilwara | Nov 23, 2025 अंटाली गांव में 6वां रक्तदान शिविर का हो रहा है आयोजन महिलाओं ने भी लिया बढ़ चढ़ कर भाग आसींद विधानसभा क्षेत्र के अंटाली पंचायत मुख्यालय पर नर सेवा नारायण सेवा व जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को 6वां रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 9 बजे से शुरू हुई जो शाम 5 बजे तक राजकीय महाविद्यालय, बस स्टैंड अंटाली में हो र