डिंडौरी: जिले की मैया अभियान दल ने माँ नर्मदा मंदिर, अमरकंटक में चलाया स्वच्छता अभियान
डिंडौरी जिले की मैया अभियान की टीम के सदस्य और पदाधिकारी ने मिलकर मां नर्मदा मंदिर अमरकंटक में रविवार सुबह 9:00 स्वच्छता अभियान चलाया । दरअसल मैया अभियान की टीम के द्वारा डिंडौरी जिला मुख्यालय के नर्मदा घाट पर अभियान चलाते हुए मां नर्मदा को साफ और स्वच्छ रखने का संदेश दे रहे थे उसी कड़ी में अमरकंटक में पहुंचकर मैया अभियान चलाया और स्वच्छता का संदेश दिया ।