आनंदपुरी: मैनापादर गांव में 400 वर्ष पुरानी रस्म निभाई गई, 100 गायों में सफेद गाय ने लांघा तोरण- मान्यता है कि अगले साल अच्छी बारिश होगी
आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र मैनापादर में नववर्ष के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत मैनापादर में एक दिवसीय पांरपरिक गाय तौरण मेला भरा। इसमें क्षेत्र के किसान, पशुपालक और मेलार्थियों ने भाग लिया। दिन में गाय तोरण दौड़ हुई, इसमें पशुपालक अपने-अपने गोवंश को सजा धजाकर लाए और दौड़ में शामिल किया।