गोबिंदपुर राजनगर: टांगरानी में तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत, गांव में छाया मातम
राजनगर थाना क्षेत्र के टांगरानी गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया,गांव के तालाब में नहाने गए 51 वर्षीय सोमाय मार्डी की पानी मे डूबने से मौत हो गई, परिजन के अनुसार सोमाय मार्डी दिन के लगभग दो बजे तालाब नहाने गए थे, इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गए. कुछ देर बाद एक अन्य ग्रामीण तालाब पर नहाने पहुंचा, तो उसने सोमाय मार्डी को पानी से बा