हरदोई: जेल में बंद भाइयों को बहनों ने किया तिलक, लिया अपराध से दूर रहने का वचन
Hardoi, Hardoi | Oct 23, 2025 हरदोई जिला जेल में भैया दूज के मौके पर मार्मिक तस्वीर देखने को मिली जब बहनें जेल में बंद अपने भाईयों से मिलने पहुंचीं. सलाखों के पीछे सजा काट रहे भाईयों को तिलक किया और उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान कई बहनों की आंखें नम हो गईं, तो भाई भी आंसू रोक नहीं पाए।